Bekaaboo Season 2 
REVIEW | ROASTED





 दुनिया में दो टाइप के लोग होते हैं - पहले छोटी सोच वाले, यहां मत जाओ, वहां मत घुमो वगैरा-वगैरा, दूसरी बड़ी सोच वाले, मुंह में रजनीगंधा, कदमों में दुनिया इस टाइप के, लेकिन इन दोनों से ऊपर एक तीसरी कैटेगरी है एकता कपूर की खुली सोच वाली इनकी जिंदगी का लक्ष्य सिर्फ एक है, मार्केट में कपड़ों की दुकान पर परमानेंट ताला लगाकर इंसानों को वापस आदिमानव वाले जमाने में ले जाना, मतलब सब कुछ खुल्लम-खुल्ला | जब ऊपर वाले ने पहले से ही शरीर को इतना सुंदर बनाया है तो कपड़ों के पीछे छुपा के उसकी ब्यूटी को बर्बाद क्यों करना, मेरी तरफ मत घूरो ये एकता मैडम की फिलॉसफी है |




बस इसी गोल्डन आईडिया पर बेस्ड ALT Balaji का एक नया शो मार्केट में आया है, नाम है बेकाबू जिसको कल रात पूरा देखने के बाद मेरे पड़ोसी ने अपनी कपड़ों से बनी अलमारी को आग लगा दी | सोशल मीडिया पर फोटो भी डाला था #नो क्लॉथ फॉर लाइफ #थैंक्यू एकता कपूर | जरूरी सवाल शो के अंदर है क्या, कहानी रिवेंज की है, जी हां! मैं बताना भूल गई ये actually सीजन 2 है फस्ट सीजन में इन भैया जी को तीन लड़कियों ने मिलकर बर्बादी नाम के शब्द का ब्रैंड मास्टर बना दिया था | वह सुना होगा "धोबी का कुत्ता न घर का, न घाट का" | यह भाई साहब वही है, धोबी, नहीं डॉगी बस सीजन टू में इस डॉगी ने धोबी को काटने का मन बना लिया है | भैया जी नए चेहरे के साथ चालाक दिमाग लड़कियों को सबक सिखाने के लिए खतरों के खिलाड़ी खेलने वाले हैं | यह लड़कियाँ है कौन, इनसे भी थोड़ा इंट्रो करा देती हूं - पहली वाली राइटर है, मैडम को रोमांस प्लस थ्रिलर दोनों टाइप की कहानियां लिखने का बड़ा शौक है और हाँ, ये इक्वैलिटी में बिलीव करती है मतलब लड़का और लड़की में नो भेदभाव इसीलिए रात में बिस्तर पर जेंडर कोई भी हो, मैडम को इश्क की भूख मिटानी है बस, वाह क्या उच्च विचार है! तालियाँ | दूसरी वाली एक पार्टी क्लब की मालकिन है जहां पर मैन्यू में आइटम का नाम और मैडम की बातें दोनों में कौन ज्यादा अश्लील है इस पर तगड़ा कंपटीशन चल रहा है | अश्लील से याद आया इस लड़की ने कामसूत्र की क्लास में जरूर टॉप मारा होगा ,नहीं, मतलब की शो शुरू हुए 2:30 सेकेंड गुजरे थे कि बंदी ने अजंता एलोरा की पेंटिंग वाले पोज बनाना शुरु कर दिए | तो बस मुकाबला टक्कर का है एक साइको बदले के नशे में डूबा हुआ दिलजला आशिक वर्सेस दो एकता कपूर की खुली सोच से इंस्पायर्ड कामसूत्र की फॉलोअर्स ; एंड में जीत किसकी होगी ALT Balaji से पूछ लेना |




अब आ जाओ मुद्दे पे शो है कैसा, सच बताऊँ तो जहरीला है, 10 एपिसोड झेलने के बाद आँखें तो सुरक्षित बच गईं लेकिन ना जाने क्यों मुझे मुन्ना भाई के बेस्ट फ्रेंड आनंद भैया कल रात से सपने में नजर आ रहे हैं | देखो एक जमाना था जब कहानी लिखने के बाद फिल्म की तैयारियां शुरू की जाती थी, लेकिन एकता मैडम ने इसको पूरी तरह बदल डाला है | यह साइन डू नॉट डिस्टर्ब वाला देखा है, एकता मैडम का कैमरा सबसे पहले इसी कमरे के अंदर से शूटिंग शुरु करता है, बंदे को पता ही नहीं चलता और वो सीधा टीवी पर पहुंच जाता है | आप भी खिड़की दरवाजे ढंग से बंद करके सोया करो, क्या पता कल सुबह ALT Balaji के किसी webseries के स्टार बन जाओ? और जब ये 200-300 आंखों को गर्मी पहुंचाने वाले सीन शूट हो जाते हैं तब इनको आपस में जोड़ने के लिए टोनी कक्कर से डायलॉग लिखवाए जाते हैं - तेरा सूट बड़ा टाइट, घर पर लूडो खेलूंगा, खोल दूंगा अमरेला | यह सब सुनके, शक तो मुझे पहले से ही था की ये बंदा कितनी गंदी बातें करता है, तो गंदी बात से इसका कोई ना कोई तो रिश्ता जरूर होगा | आप यकीन नहीं करोगे शो मैं पूरे 300 घंटे, दो शब्द हैं जिनको कम से कम 500 बार इस्तेमाल किया गया है | अब dictionary खरीद लो, कपड़ों का बजट तो बच ही गया होगा उसमें आ जाएगी, oxford वाली | तो बस एकता कपूर का कपड़े पहनाकर उतरवाने का टैलेंट प्लस डू नॉट डिस्टर्ब के पीछे कमरे के अंदर चलने वाला बॉक्सिंग मैच प्लस टोनी भैया के डबल मीनिंग लिरिक्स प्लस तुम लोगों के मोबाइल में जिओ की सिम कार्ड पर फालतू पड़ा हुआ इंटरनेट डाटा, लो बेकाबू का सीजन टू पूरा बनकर तैयार हो गया |




अब आ जाओ रिव्यू पे - अमित सर का ये वाला मीम देखा है "ऐसा घुमा के लाफा दूंगी खुद को", अगर मैंने इस शो को 5 में से आधा स्टार भी दे दिया, उल्टा 0 में से 5 स्टार कटना चाहिए यानी रेटिंग हो गई पांच में से -5 स्टार | एक स्टार कटेगा कामTसूत्रा की टीवी ऐड को 10 एपिसोड तक लंबा खींच कर वेब सीरीज में कन्वर्ट करने वाले भयानक आइडिया के लिए | दूसरा स्टार कटेगा टोनी वायरस से बीमार हो चुके डायलॉग के लिए , एक स्टार कटेगा एक्टिंग के नाम पर बेडरूम की सीसीटीवी फुटेज दिखाकर चूना लगाने के लिए, एक स्टार कटेगा कहानी जैसे शब्द को खुदकुशी करने पर मजबूर करने वाली स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए | आखिरी पांचवा सितारा आप जानते ही हो मेरी नींद बर्बाद करने के लिए | बाकी ब्लॉग में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो मैं आपको इंस्टाग्राम पर भी मिल जाऊंगी नहीं तो बस थोड़ा सा इंतजार करें मिलूंगी आपसे अगले ब्लॉग में !


KEYWORDS:

bekaaboo,bekaaboo review,bekaaboo web series,bekaboo,web series,movie,review,reaction,full movie,bekaaboo all episodes,bekaaboo full movie,ekta kapoor,bekaaboo season 2,bekaboo 2,priya banerjee,the big bull,hotstar,movie review,altbalaji,trailer,filmi indian